Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar may make IAS Amrit Lal Meena chief secretary Centre approves his return to Bihar from Delhi

IAS अमृत लाल मीणा के दिल्ली से बिहार लौटने को केंद्र की मंजूरी, नीतीश बना सकते हैं मुख्य सचिव

बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा शनिवार को सेवानिवृत हो रहे हैं। उनके बाद अमृत लाल मीणा का सीएस बनना तय माना जा रहा है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 04:52 AM
share Share

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1989 बैच के अधिकारी अमृत लाल मीणा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का अगला मुख्य सचिव बना सकते हैं। केंद्र सरकार में कोयला सचिव के पर तैनात मीणा को नीतीश ने दिल्ली से बिहार बुला लिया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार शाम अमृत लाल मीणा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने मूल बिहार कैडर में वापस भेजने की मंजूरी दे दी। इसके बाद से उनका बिहार का अगला मुख्य सचिव बनना तय माना जा रहा है।

नीतीश सरकार की ओर से इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी की जा सकती है। मौजूदा मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल शनिवार को ही खत्म होने जा रहा है। उनकी जगह अमृत लाल मीणा को अगला मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। वे 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनका रिटायरमेंट अगस्त 2025 में होगा। यानी कि मुख्य सचिव बनाए जाने पर लगभग एक साल तक वे पद पर रहेंगे।

ये भी पढ़े:नये डीजीपी आलोक राज ने अफसरों को 'स' से जुड़े कौन से 6 टिप्स दिए?

अमृत लाल मीणा की गिनती नीतीश के करीबी अफसरों में से होती है। उन्होंने लंबे समय तक बिहार के विभिन्न पदों पर सेवा दी। वे सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण विकास, कृषि और पथ निर्माण जैसे अहम विभागों के प्रधान सचिव एवं अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभाई।

बता दें कि एक दिन पहले ही नीतीश सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज को बिहार का कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किया। तत्कालीन डीजीपी आरएस भट्टी को सीआईएसएफ का डीजी बनाए जाने के बाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें