Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish kumar is pakadua chief minister said tejashwi yadav he is puppet of bjp

नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हैं, BJP के कठपुतली; खूब बरसे तेजस्वी यादव

  • तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार मौन हैं। आज कल नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हो गए हैं। यानी सिर्फ देह है, चेहरा है लेकिन चला कोई और रहा है। वो हमारे बुजुर्ग हैं। हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के योग्य नहीं रह गए हैं।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 Feb 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हैं, BJP के कठपुतली; खूब बरसे तेजस्वी यादव

बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं नेताओं की जुबान वैसे-वैसे तल्ख होती जा रही है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी जिले में सीएम नीतीश पर जबरदस्त हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को पकड़ुआ मुख्यमंत्री तक बता दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम को बीजेपी का कठपुतली तक कह दिया है।

सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार मौन हैं। आज कल नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हो गए हैं। यानी सिर्फ देह है, चेहरा है लेकिन चला कोई और रहा है। वो हमारे बुजुर्ग हैं। हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के योग्य नहीं रह गए हैं। वो थक चुके हैं। उनका कोई मिशन या कोई रोड मैप नहीं है कि बिहार को कैसे आगे बढ़ाया जाए। बीजेपी की कठपुतली बनकर रह गए हैं। कहां नीतीश कुमार मोदी जी की थाली खींचते थे और आज पैर पकड़ गिड़गिड़ाते हैं।’

ये भी पढ़ें:बेटे के कान का पर्दा फाड़ा, मां को भी पीटा; बिहार में पुलिस पर संगीन इल्जाम
ये भी पढ़ें:बिना टिकट स्टेशन पर एंट्री नहीं, मजिस्ट्रेट तैनात; 35 स्टेशनों पर सुरक्षा टाइट
ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, 24 फरवरी तक चलेगा इंटरव्यू

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमलोगों ने सोचा कि समाजवादी लोग एक होंगे तो सामंतवादी शक्तियां जो हिंदू-मुसलमान के बीच झगड़ा कराता है उसको हम लोग सत्ता से दूर करेंगे। लेकिन आज बीजेपी सरकार में आ गई। नौजवानों तु्मलोगों को नौकरी चाहिए या नहीं?

तेजस्वी का प्रगति यात्रा पर निशाना

इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर भी निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा, 'मुख्यमंत्री यात्रा पर हैं। यात्रा का नाम है प्रगति यात्रा। यह प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा है। मुख्यमंत्री आए तो आपसे मिले क्या? आपका सुख-दुख जाने क्या? यहां चंद अधिकारी जो पटना में बैठे हैं वो ही आते हैं और वो ही उनको घुमाते हैं। जहां-जहां हरा-हरा है वहीं दिखाता है बाकी घेरवा देता है। कहां इनको जनता को सलाम करना चाहिए क्योंकि उसने उनको 20 साल से मुख्यमंत्री बना कर रखा तो वो जनता पर ही लाठी चलवाते हैं।

ये भी पढ़ें:नक्सल प्रभावित इलाके में कॉलेज, अस्पताल और स्टेडियम, कैमूर में CM नीतीश

जब आते हैं सीएम तो पूरे शहर और गांव में कर्फ्यू लग जाता है। यात्रा में 2 अरब 25 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं। सिर्फ अधिकारियों को लूट की छूट की यात्रा है। यह पैसा जनता पर खर्च नहीं हो रहा है।'

लालू के लिए ‘भारत रत्न’की मांग

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता के लिए ‘भारत रत्न’की मांग करते हुए यह भी कहा है कि उनके पिता लालू प्रसाद समाज के वंचितों की आवाज उठाने के लिए ‘भारत रत्न’ के हकदार हैं। तेजस्वी, सोमवार को सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:लोन लेकर पढ़ाई करने में लड़कियां अव्वल, पटना के बाद इस जिले से आवेदन सबसे ज्यादा
ये भी पढ़ें:ब्रेथ एनालाइजर रिपोर्ट पर शराबबंदी के तहत दर्ज FIR अवैध, पटना हाईकोर्ट का फैसला

तेजस्वी यादव ने कहा, “उन दिनों को याद कीजिए जब बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण देने का काम किया था। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने उनके इस कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया और इस आरक्षण को बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया तथा उसके बाद भाजपा ने आजतक आरक्षण नहीं बढ़ाया।” उन्होंने कहा कि वर्षों बाद उसी(भाजपा) पार्टी ने उन्हें(कर्पूरी ठाकुर) भारत रत्न से सम्मानित किया और यह समाजवाद (समाजवाद) की शक्ति है। यादव ने इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत का दम भरा।

ये भी पढ़ें:ट्रेनों में यात्रियों का रेला, 20 गुना बढ़ी टिकटों की बिक्री; बेटिकट सफर भी जारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें