Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar can call Central Government Coal Secretary from Delhi and make him next Chief Secretary of Bihar

केंद्र सरकार के कोयला सचिव को दिल्ली से बुलाकर बिहार का अगला मुख्य सचिव बना सकते हैं नीतीश

बिहार में नए मुख्य सचिव की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोयला सचिव अमृत लाल मीणा को दिल्ली से पटना बुलाकर राज्य का अगला मुख्य सचिव बना सकते हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 30 Aug 2024 04:44 AM
share Share

बिहार में नए मुख्य सचिव की तलाश तेज है। मौजूदा सीएस ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल शनिवार 31 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में नए मुख्य सचिव की घोषणा शुक्रवार को ही की जा सकती है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र में कोयला सचिव के पद पर तैनात अमृत लाल मीणा को बिहार बुलाकर मुख्य सचिव बना सकते हैं। अमृत लाल 1990 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के सेवा विस्तार के लिए केंद्र को नीतीश सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। ऐसे में अगले मुख्य सचिव को लेकर कई नाम चर्चा में हैं। जानकारी के अनुसार इसमें अमृत लाल मीणा का नाम सबसे आगे है। वे बिहार सरकार के कई विभागों में प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। उनकी गिनती नीतीश के करीबी अफसरों में होती है। वे उनके प्रधान सचिव भी रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में सीएम नीतीश ने आईएएस अमृत लाल मीणा से फोन पर बातचीत भी की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें दिल्ली से पटना बुलाया जा सकता है। अगर अमृत लाल को मुख्य सचिव बनाया जाता है तो उनका कार्यकाल अगस्त 2025 तक होगा। इसके अलावा उन्हीं के बैच के आईएएस अफसर चैतन्य प्रसाद और संजय कुमार का भी नाम रेस में है। चैतन्य अभी विकास आयुक्त हैं और संजय केंद्रीय स्कूली शिक्षा के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

ये भी पढ़े:आरएस भट्टी CISF डीजी बनाए गए, बिहार में नए डीजीपी की तलाश तेज

राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को मुख्य सचिव के अलावा अन्य बड़े विभागों के प्रधान पदों पर ट्रांसफर का आदेश भी जारी कर सकती है। बिहार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होने की संभावना है। दो दिन पहले ही 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला और पोस्टिंग भी की गई थी। इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी को सीआईएसएफ का डीजी बना दिया गया है। ऐसे में राज्य में नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) की नियुक्ति भी होनी है। शुक्रवार को इसकी घोषणा भी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें