Hindi Newsबिहार न्यूज़RS Bhatti appointed as CISF DG new DGP search intensify in Bihar

आरएस भट्टी CISF डीजी बनाए गए, बिहार में नए डीजीपी की तलाश तेज

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को सीआईएसएफ डीजी नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। बिहार में अब नए डीजीपी की तलाश तेज हो गई है।

Jayesh Jetawat पटना, हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 28 Aug 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजविंदर सिंह भट्टी उर्फ आरएस भट्टी को सीआईएसएफ का डायरेक्टर जनरल (डीजी) नबना दिया गया है। उनकी नियुक्ति के संबंध में बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई। बिहार में अब नए डीजीपी की तलाश तेज हो गई है। नए डीजीपी के कार्यकाल में ही अब राज्य में विधानसभा चुनाव होने के आसार हैं।

आरएस भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें दिसंबर 2022 को बिहार पुलिस का मुखिया बनाया गया था। करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय तक वे डीजीपी के पद पर रहे। अब उनकी इस पद से विदाई हो गई है। आरएस भट्टी की छवि कड़क आईपीएस अफसर की रही है। हालांकि, बतौर डीजीपी वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उनके कार्यकाल में बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे।

आरएस भट्टी बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वे पटना के सिटी एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा सीवान, पूर्णिया जैसे जिलों के एसपी भी रहे थे। कई बाहुबलियों पर शिकंजा कसने पर वे चर्चा में आए थे। पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाने वाले डीजीपी आरएस भट्टी ही थे।

आरएस भट्टी के जाने के बाद बिहार में अब नए डीजीपी की तलाश शुरू हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जो भी राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक बनेगा, उसकी भूमिका अहम होगी। क्योंकि उसके ही कार्यकाल में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होंगे। नए डीजीपी की रेस में कई नाम हैं, जिनमें आलोक राज, विनय कुमार और शोभा अहोतकर प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में 25 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, भागलपुर समेत इन शहरों के कमिश्नर बदले

बिहार कैडर के एक अन्य आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवासन को भी एनएसजी के डीजी पद पर नियुक्ति दी गई है। श्रीनिवासन 1992 बैच के अधिकारी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें