Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish close aide Ashock Choudhary Bhumihars statement controversy uproar from JDU to BJP

नीतीश के खास अशोक चौधरी के भूमिहारों पर बयान से विवाद, जेडीयू से बीजेपी तक सियासी उबाल

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जेडीयू के जहानाबाद लोकसभा से अति पिछड़ा प्रत्याशी चंद्रेश्वर चंद्रवंशी को भूमिहारों ने वोट नहीं दिया था। वे नीतीश का साथ छोड़कर भाग गए। इस पर उनकी ही पार्टी जेडीयू और सहयोगी बीजेपी के नेताओं ने हमला बोला है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 31 Aug 2024 10:57 AM
share Share

बिहार में भूमिहार जाति पर दिए गए मंत्री अशोक चौधरी के एक बयान से सियासी भूचाल आ गया है। चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में से एक हैं। पिछले दिनों जहानाबाद में जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि वे भूमिहारों को अच्छे से जानते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान जहानाबाद में अति पिछड़ा उम्मीदवार उतारे जाने पर भूमिहार नीतीश का साथ छोड़कर भाग गए थे। मंत्री के इस बयान से उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने किनारा कर दिया है। वहीं, सहयोगी दल बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी उनपर हमला बोल दिया। विपक्षी नेता तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तो जात-पात पर लड़ाने का आरोप लगा दिया है। विवाद इतना बढ़ गया कि शनिवार को अशोक चौधरी ने भूमिहार वाले बयान पर सफाई भी दे दी है।

मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर विवाद होने के बाद जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चौधरी को ऐसे बयानों से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतने सालों में कभी भी जाति का जिक्र नहीं किया। वे जाति की राजनीति नहीं करते हैं। अशोक चौधरी उनके साथ सालों से जुड़े हुए हैं, ऐसे में उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए। नीरज कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 में कटिहार सीट से जेडीयू की हार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी कटिहार के प्रभारी थे चुनाव में उन्होंने क्या किया, यह बताएं।

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहार वाले बयान पर गहरी नाराजगी जताई। सिन्हा ने शनिवार को कहा कि भूमिहार जाति नहीं बल्कि एक संस्कृति है। भूमिहारों में जमीन पर रहकर जमीनी हकीकत को जानने की ताकत होती है। जाति की बात और राजनीति करने वाले लोग जमात और राष्ट्र के हितैशी नहीं होते हैं।

वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दल आरजेडी ने मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि जेडीयू का जातीय उन्माद फैलाने का चरित्र रहा है। अगर आपको किसी ने वोट नहीं दिया तो उसका आप अपमान नहीं कर सकते हैं।

अपने बयान पर विवाद होने के बाद मंत्री ने शनिवार को सफाई भी दी। अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके भूमिहारों से अच्छे संबंध हैं। मेरे पिता महेश बाबू और श्री बाबू के साथ रहे। मेरे पिता को उन्होंने पढ़ाया। मैंने यह कहा कि भूमिहारों को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, यह समाज के प्रति अच्छी बात बोल रहे थे। चौधरी ने कहा कि कुछ लोग जेडीयू में रहते हुए पार्टी को वोट नहीं देते हैं, उनकी ओर इंगित करते हुए उन्होंने बयान दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें