Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Change in the price of gold and silver today 24 carat gold reached rs 73705

सोने-चांदी के भाव में बदलाव, आज 24 कैरेट गोल्ड पहुंचा ₹73705

  • Gold Silver Price 20 Sep: आज 24 कैरेट सोने का भाव 73705 रुपये पर पहुंच गया है। 23 कैरेट 73410 और 22 कैरेट सोने का भाव ₹67514 पर है। 18 कैरेट के रेट ₹55279 पर है। चांदी ₹88612 रुपये पर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price 20 Sep: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। सोने के भाव आज 220 रुपये मंहगा होकर 73705 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी 194 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 88275 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 219 रुपये चढ़कर ₹73410 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 202 रुपये की उछाल के साथ 67514 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 165 रुपये की बढ़त है और यह ₹55279 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 128 रुपये मजबूत होकर 43117 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

कौन जारी करता है सोने-चांदी के रेट

सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

ये भी पढ़ें:बम-बम बोल रहा बाजार, पहली बार सेंसेक्स 84000 और निफ्टी 25700 के पार

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 75916 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2211 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 75612 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2202 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 69539 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2025 रुपये जुड़े हैं।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1658 रुपये जीएसटी के साथ 56937 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 91270 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें