एनआईटी पटना के छात्र ने की खुदकुशी, बीमारी से तनाव में था प्रशांत; संस्थान ने दी जानकारी
एनआईटी पटना के बीटेक छात्र प्रशांत पाल ने शनिवार को रेलवे ट्रैक के पास खुदकुशी कर ली। जिसकी जानकारी संस्थान की ओर से दी गई। जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि कमरे से मिले सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।

एनआईटी पटना के छठे समेस्टर के बीटेक छात्र प्रशांत पाल ने शनिवार देर रात को खुदकुशी कर ली। जिसकी जानकारी संस्थान की ओर से दी गई है। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी है। जिसमें किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। वो यूपी के शाहजहांपुर के निवासी था। घटना के बाद प्रशांत के परिजनों को सूचना दी गई है। एनआईटी पटना की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है, कि प्रशांत पाल जो कि एनआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के छठे सेमेस्टर के बी.टेक छात्र थे, उन्होने कल रात रेलवे ट्रैक के पास आत्महत्या कर ली।
उनके हॉस्टल रूम से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होने अपने द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। छात्र उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निवासी थे, और एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते गंभीर तनाव और अवसाद का सामना करना पड़ रहा था।
संस्थान इस अत्यंत कठिन समय में उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है। हम मृत छात्र के माता-पिता के संपर्क में है। उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। परिवार के अनुरोध पर संस्थान ने छात्र के शव को उनके पैतृक स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। इस दुखद समय में हमारी प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।