नए एयरपोर्ट, आधुनिक बस स्टैंड, चकाचक रोड; बिहार बजट में नीतीश सरकार के बड़े ऐलान
नीतीश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में नए एयरपोर्ट, आधुनिक बस स्टैंड, पिंक टॉयलेट, नए हाइवे बनाने समेत अन्य कई बड़ी घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के बजट भाषण की प्रमुख बातें यहां पढ़ें।

Budget 2025 Bihar: बिहार की नीतीश सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। चुनावी साल के बजट में नीतीश सरकार ने नए एयरपोर्ट, आधुनिक बस स्टैंड, सड़कों के निर्माण की कई घोषणाएं कीं। डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के बजट भाषण में महिलाओं, किसानों, उद्योगों, शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास फोकस किया गया।
राज्य सरकार ने दावा किया है कि साल 2023 तक बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पटना पहुंचने में अधिकतम 4 घंटे का समय लगेगा। इसके लिए पटना को सभी जिला मुख्यालयों से फोरलेन हाइवे से जोड़ा जाएगा। सभी शहरों में वंचित वर्ग एवं गरीबों के लिए नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट स्थापित होंगे और पिंक बसें चलाई जाएंगी।
इसके अलावा राज्य सरकार धान और गेहूं की तर्ज पर अरहर, मूंग और उड़द आदि दालों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद करेगी। सभी अनुमंडलों और प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज स्थापित किए जाएंगे। बड़ी नदियों पर पुलों की संख्या और क्षमता बढ़ाई जाएगी, इससे आवागमन में सुविधा होगी। शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल खोले जाएंगे।
नीतीश सरकार के बिहार बजट 2025 के बड़े ऐलान यहां पढ़ें-
- पूर्णिया एयरपोर्ट 3 महीने में शुरू हो जाएगा, इसके अलावा राजगीर, सुल्तानगंज (भागलपुर) और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेंगे, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, वाल्मीकि नगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा में छोटे हवाई अड्डों का निर्माण होगा
- ग्रामीण सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए 17 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
- पटना में महिला हाट खुलेगा, अन्य बड़े शहरों में चल रहे वेंडिंग जोन (व्यापार स्थल) में महिलाओं को अलग जगह मिलेगी
- गरीब कन्याओं के विवाह हेतु कन्या विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा
- बिहार के सभी जिलों में आधुनिक बस स्टैंड विकसित किए जाएंगे
- समस्तीपुर के पूसा में गुड़ के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जाएगा
- पीपीपी मोड पर सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा, अन्य जिलों में भी निजी मेडिकल खोलने को लेक प्रोत्साहित किया जाएगा
- हर अनुमंडल में अलग से रेफरल अस्पताल बनेगा
- एससी, एसटी, अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली प्री मैट्रिक छात्रवृति दोगुनी होगी
- हर प्रखंड में एक आउटडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा
- नहरों के किनारे खाली जगहों और बांधों पर सोलर पावर प्लांट बनेंगे
- छठ पूजा पर धार्मिक पर्यटन योजना शुरू होगी, इसमें होम स्टे को बढ़ावा दिया जाएगा
- बिहार की लोक कला, संस्कृति, शिल्प को मुंबई, दिल्ली जैसे देश के अन्य बड़े शहरों तक पहुंचाया जाएगा
- बिहार के सभी निबंधन कार्यालय पेपरलेस होंगे, दुनिया के किसी भी कोने से आवेदन किया जा सकेगा