Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Budget 2025 Nitish Govt announces cancer hospital in Begusarai new medial colleges on PPP mode

बेगूसराय में कैंसर अस्पताल, नए मेडिकल कॉलेज; बिहार बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र की घोषणाएं

बिहार में चुनावी साल के बजट में नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। बेगूसराय में नया कैंसर अस्पताल खोला जाएगा। साथ ही राज्य में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 3 March 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय में कैंसर अस्पताल, नए मेडिकल कॉलेज; बिहार बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र की घोषणाएं

Bihar Budget 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार के आखिरी बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि बेगूसराय में नया कैंसर अस्पताल खोला जाएगा। इस जिले में सबसे ज्यादा कैंसर मरीज आते हैं। इसके अलावा राज्यभर में पीपीपी मोड पर नए सरकारी मेडिकल खोले जाएंगे। निजी क्षेत्र के सहयोग से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी खुलेंगे।

बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। बजट भाषण पढ़ते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम और इलाज के लिए बिहार कैंसर केयर सोसाइटी की स्थापना की जाएगी। राज्य के बड़े अनुमंडलों में अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा एक अन्य रेफरल हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज, बिहार में शिक्षा पर 60 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार

शहरों में गरीबों के लिए चिकित्सा सुविधा केंद्र खुलेंगे

बिहार के शहरी क्षेत्रों में खासकर वंचित वर्ग के लोगों एवं स्लम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के लिए नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। पहले चरण में राज्य के सभी 9 प्रमंडलों के मुख्यालयों में 108 चिकित्सा केंद्रों को स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग का सृजन किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें