Hindi Newsबिहार न्यूज़Neither special status nor special package Mukesh Sahni said this budget will increase inflation

न स्पेशल स्टेटस, न विशेष पैकेज की बात; मुकेश सहनी बोले- ये महंगाई बढ़ाने वाला बजट

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट को असंतोषजनक और निराशावादी बताया है। उन्होने कहा सीएम नीतीश समेत सभी दल बिहार को विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज की मांग करते रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस बजट में इसकी चर्चा तक नहीं की गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 Feb 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
न स्पेशल स्टेटस, न विशेष पैकेज की बात; मुकेश सहनी बोले- ये महंगाई बढ़ाने वाला बजट

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार द्वारा पेश आम बजट को पूरी तरह असंतोषजनक और निराशावादी बताते हुए कहा कि यह बजट आमजनों, गरीबों और किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि इस बजट ने बिहार के लोगों को एक बार फिर निराश किया है। वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस आम बजट में आमजनों, गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर सभी दल बिहार को विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज की मांग करते रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस बजट में इसकी चर्चा तक नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं एवं युवाओं की आशा और आकांक्षा को भी पूरा नहीं किया गया। महिलाओं को उम्मीद थी कि बजट में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा, लेकिन सरकार ने जो बजट पेश किया है, उससे महंगाई और बढ़ने की उम्मीद है। सहनी ने हालांकि बिहार के लिए कुछ योजनाएं देने की बात करते हुए सवाल उठाया कि पहले भी ऐसे ही बिहार के लोगों को ठगने के लिए योजनाएं दी गई थीं, लेकिन उन योजनाओं में कितनी पूरी हुई, यह भी एक बड़ा सवाल है। इस बार भी सरकार द्वारा घोषणा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार को और पीछे ले जाएगा।

ये भी पढ़ें:सब कुछ गुजरात को मिला, बिहार को ठेंगा; बजट को तेजस्वी ने बताया जुमलेबाजी

आपको बता दें आम बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं हुईं। जिसमें मखाना बोर्ड का गठन, आईआईटी पटना का विस्तार, बिहार में नेशनल फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट खोलने का एलान, वेस्टर्न कोसी कैनाल के लिए अलग से बजट की घोषणा, बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार, पटना एयरपोर्ट का विस्तार और बिहार में तीन नए ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बजट को बिहार की मूलभूत मांगों से मुंह फेरने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, बेरोजगार, किसान, मजदूरों के लिए कुछ नहीं मिला है। केंद्रीय बजट हवा हवाई घोषणाएं ही हैं।

ये भी पढ़ें:Budget 2025: काशी की तर्ज पर बिहार में विष्णुपद और महाबोधि कॉरिडोर बनेगा
ये भी पढ़ें:बिहार में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार; 3 ग्रीनफील्ड, 10 ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा बिहार के साथ खिलवाड़ एवं सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जो पिछले बजट में बात आयी थी, उसी को दोहराने की बात इनलोगों ने की है। यह बजट गांव, ग्रामीण और गरीब विरोधी बजट है। उन्होंने कहा कि इनका बजट प्रावधान कितना होगा, कोई प्रावधान नहीं है। केवल जुमला और हवाबाजी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें