क्रिकेट मैच हारने के बाद महादलितों को पीटा, छह घायल
राजौली के हरैयाकोला गांव में मंगलवार को क्रिकेट मैच हारने के बाद महादलित परिवार पर हमला हुआ। इस घटना में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चार से पांच लोगों को हिरासत...

रजौली। संवाद सूत्र रजौली थाना क्षेत्र की जोगियामरण पंचायत के हरैयाकोला गांव में मंगलवार की शाम क्रिकेट मैच हारने के बाद महादलित परिवार को जमकर लाठी डंडे से पीटा गया, जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस चार से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घायल गौतम ने बताया कि गांव में ही हम लोग आपस में पैसे लगाकर क्रिकेट मैच खेल रहे थे। हम लोग मैच ईमानदारी पूर्वक जीत गए। जब पैसे की मांग करने लगे तो वे लोग हम लोगों के साथ गाली गलौज करने लगे। जब हम लोग इसका विरोध किये तो घर पर चढ़कर हम लोगों के साथ मारपीट करने लग गए।
हम लोगों के घर की कई महिलाओं को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और गाली गलौज किया गया। घायलों में सनोज मांझी के पुत्र जैकी कुमार, गणेश मांझी की पत्नी कारी देवी, पुत्र विशाल कुमार, महेंद्र मांझी के पुत्र नीतीश कुमार, मनोज मांझी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार एवं सनोज मांझी के पुत्र गौतम कुमार सहित कई अन्य महिला को अंदरूनी चोट भी लगी हुई है। मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।