Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाPolice Uncover Vehicle Theft Gang in Nawada Four Arrested

खुलासा : लूटी गयी ई-रिक्शा के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

नवादा पुलिस ने एक वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। चार बदमाशों को लूटी गई ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया। यह घटना 7 सितंबर की रात की है, जब बदमाशों ने ई-रिक्शा को भाड़े पर चलने का झांसा देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 14 Sep 2024 10:33 AM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने एक वाहन लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने लूटी गयी ई-रिक्शा के साथ गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घटना गुरुवार की रात की बतायी जाती है। मुफस्सिल पुलिस की एक टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय साक्ष्यों की मदद से छापेमारी कर बदमाशों को थाना क्षेत्र के स्टील नगर पहाड़ी के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने केन्दुआ में एक किराये के मकान के समीप झाड़ियों में छुपाकर रखी गयी लूटी हुई ई-रिक्शा बरामद कर लिया। मौके से घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने पूर्व में हुई लूट की दो घटनाओं का भी खुलासा किया है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए गठित विशेष टीम के लीडर मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष नीलेश कुमार सिंह ने किया। भाड़े पर ले जाकर लूट लिया था बदमाशों ने भाड़े पर चलने का झांसा देकर ई-रिक्शा को सुनसान जगह में ले जाकर लूट लिया था। घटना 07 सितम्बर की रात करीब 09 बजे की है। इस मामले में वादी ई-रिक्शा संचालक बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर कमालपुर मोहल्ले के मो. कादिर के 30 वर्षीय बेटे मो. राजा द्वारा मुफस्सिल थाने में 08 सितम्बर को मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज कांड संख्या 355/24 में चार अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया गया था। राजा के मुताबिक दो बदमाशों लक्ष्मण व छोटू ने शहर के मालगोदाम के समीप उसके ई-रिक्शा को 200 रुपया भाड़े पर स्टील नगर चलने के लिए तैयार किया। इसके बाद स्टील नगर के खदान ब्लॉक नंबर 11 के समीप ले जाकर पूर्व से वहां अपाची बाइक से रहे दो बदमाशों गौतम व सचिनन के साथ मिलकर ई-रिक्शा को लूट लिया और राजा को वहीं छोड़कर ई-रिक्शा लेकर भाग निकले। इन्हें किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार किये गये बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के पिपरपांती के प्यारे चौहान का बेटा लक्ष्मण कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोर्तनाजे गांव के चंद्रेश्वर चौहान का बेटा सचिन कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौला बेलदारी गांव के रामबिलाश चौहान का बेटा गौतम कुमार व इसी गांव के रामजी चौहान का बेटा छोटू कुमार शामिल हैं। पूर्व से चोरी के दो कांडों का खुलासा पूछताछ में बदमाशों ने चोरी के दो कांडों का खुलासा किया है। इनमें 16 अगस्त की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमौनी गांव से चोरी की गयी ई-रिक्शा शामिल है। इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 320/24 दर्ज है। वहीं 01 सितम्बर को केन्दुआ से चोरी गयी स्पलेंडर बाइक की घटना भी शामिल है। इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 348/24 दर्ज है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने इन दोनों ही घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। चोरी के इरादे से ही चारों ने मिलकर केन्दुआ में एक मकान किराये पर लिया था और वहीं से इन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बदमाशों ने इन दोनों वाहनों को बाहर के एक गिरेाह को बेच दिया है। जिसके बारे में अनुसंधान जारी है। ये लोग लूटी गयी ई-रिक्शा को भी बेचने के फिराक में थे। परंतु इन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा था। सभी आरोपितों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें