Police Attacked by Angry Mob in Nawada Four Officers Injured काशीचक में पुलिस पर हमला, दारोगा समेत चार घायल, दो गिरफ्तार, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPolice Attacked by Angry Mob in Nawada Four Officers Injured

काशीचक में पुलिस पर हमला, दारोगा समेत चार घायल, दो गिरफ्तार

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिले के काशीचक थाने की पुलिस पर ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 15 May 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
काशीचक में पुलिस पर हमला, दारोगा समेत चार घायल, दो गिरफ्तार

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के काशीचक थाने की पुलिस पर ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। घटना मंगलवार की रात करीब 09 बजे लीला बिगहा गांव की बतायी जाती है। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना पर लीला बिगहा गांव पहुंची थी। इस बीच वहां पहुंची डायल 112 द्वारा एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया। इसी दौरान आरोपित पक्ष की ओर से पुलिस की जीप के आगे एक ई-रिक्शा लगाकर अवरोध उत्पन्न कर दिया। इसे लेकर विवाद होने पर गांव के कुछ लोगों ने एकजुट होकर पुलिस पर पथराव कर दिया।

जिसमें एक सब इंस्पेक्टर राधा मोहन चौधरी, एक एएसआई व दो पुलिस जवान घायल हो गये। बाद में अतिरिक्त बलों के साथ मौके पर काशीचक एसएचओ बसंत कुमार राय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आरेापितों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में जगदीश यादव का बेटा संजय यादव व स्व. लोरिक यादव का बेटा भुनेश्वर यादव शामिल हैं। दोनों लीला बिगहा गांव के रहने वाले हैं। 30 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज इस मामले में 20 नामजद व आठ-दस अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। मामले में 13 मई को दर्ज कांड संख्या- 78/25 में पुलिस पर हमला करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य आरोप लगाये गये हैं। इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। परंतु घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। अधिकांश घरों से संदिग्ध पुरूष अन्यत्र पलायन कर गये हैं। आरोपितों के ठिकानों का पता कर पुलिस छापेमारी की तैयारी कर रही है। वर्जन मारपीट की सूचना पर पुलिस लीला बिगहा गांव गयी थी। लौटने के क्रम में पुलिस जीप के आगे एक ई-रिक्शा लगाकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया गया। इसी विवाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर चला दिया। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर को चोट आई है। कुछ अन्य मामूली चोटिल हैं। दो को गिरफ्तार किया गया है। अन्य के विरुद्ध छापेमारी जारी है। ------- महेश चौधरी, पकरीबरावां एसडीपीओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।