Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाFearless Goons Burn Homes of Mahadalit Families in Nawada Bihar

नवादा में दबंगों ने महादलित परिवारों के दर्जनों घर फूंके

नवादा में दबंगों ने महादलित परिवारों के दर्जनों घरों को आग लगा दी। यह घटना बुधवार रात को हुई, जहां जमीनी विवाद के चलते कई मिट्टी और फूस के घर जल गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 19 Sep 2024 07:33 AM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में बेखौफ दबंगों ने महादलित परिवारों के दर्जनों घरों को फूंक दिया। घटना बुधवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के नदी किनारे बसे कृष्णा नगर टोले की है। घटना में अधिकांश मांझी व कुछ रविदास परिवार के मिट्टी व फूंस से बने घर जलकर राख हो गये। लोगों का आरोप है कि आगजनी के साथ-साथ दबंगों द्वारा गोलीबारी भी की गयी है। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल व नगर थाना समेत जिले के आधा दर्जन थानों की पुलिस, एएसपी, एसडीओ व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। तत्काल मौके पर नवादा, राजगीर व बिहारशरीफ से फायर ब्रिगेड की दस से अधिक गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझाने में जुटी है। नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अभिनव धीमन भी मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना के बाद लोगों में गहरा आक्रोश है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लोगों को शांत कराने में जुटे हैं। घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार मची है। अधिकारियों के मुताबिक घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अन्य नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें