Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादा873 Teachers in Nawada Benefit from MACP 292 Confirmed in Service

नवादा जिला के 873 शिक्षकों को मिला एमएसीपी का लाभ

नवादा जिला में 873 शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ मिला है, जबकि 292 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गई। यह निर्णय 30 जून 2024 को जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक में लिया गया। शिक्षकों में खुशी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 15 Sep 2024 06:04 AM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला के 873 शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दिया गया जबकि 292 शिक्षकों का सेवा संपुष्टि की गई। 30 जून 2024 को जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति नवादा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यह लाभ दिया गया। निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के विभागीय आदेशानुसार राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को एमएसीपी- 2010 के प्रावधान के अंतर्गत वित्तीय उन्नयन का लाभ दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत नवादा जिला में मूल कोटि के 19 शिक्षकों का सेवा सम्पुष्टि, मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान में 10/20/30 वर्षीय (प्रथम/द्वितीय/तृतीय) वेतन उन्नयन प्राप्त करने वाले 109 शिक्षक, स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में 10 वर्षीय वेतन उन्नयन प्राप्त करने वाले 12 शिक्षक, प्रधानाध्यापक वेतनमान में 10 वर्षीय वेतन उन्नयन प्राप्त करने वाले 34 शिक्षक और 34540 कोटि के 273 शिक्षकों को सेवा सम्पुष्टि के उपरांत 271 शिक्षकों को 10 वर्षीय प्रथम वेतन उन्नयन लाभ दिये जाने का निर्णय लिया गया है। राघवेंद्र शर्मा एवं अन्य बनाम राज्य सरकार में उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित न्यायादेश के आलोक में देय तिथि से 8 वर्ष एवं 5 वर्षों पर क्रमशः स्नातक एवं प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने का आदेश प्राप्त है। उक्त आदेश के आलोक में स्नातक कला में 196 स्नातक, विज्ञान में 84 और प्रधानाध्यापक में 167 शिक्षकों का लाभ प्राप्त हुआ है। लाभान्वित सभी शिक्षकों में खुशी के लहर दौड़ गई है। यह लाभ दिये जाने के बाद बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, नवादा को गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें बधाई दी। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश नाथ पासवान ने जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति नवादा के सभी पदाधिकारि को संघ की ओर से आभार जताया। मौके पर जिला सचिव आलोक कुमार, जिला कार्यालय सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ.योगेंद्र पासवान, अकबरपुर प्रखंड अंकेक्षक देव कुमार, नरहट प्रखंड सचिव वीरेंद्र वीर, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सुमन, जिला उपाध्यक्ष मिन्हाज अंसारी, जिला संयुक्त सचिव मंजू कुमारी, रोह प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अकबरपुर सचिव सुबोध कुमार और नवादा प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें