Hindi Newsबिहार न्यूज़national youth athletics championships 2025 starts in patna patliputra sports complex

पटना में 26 राज्यों के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों का जुटान, नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 का आगाज

  • नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में हाई जम्प , लॉन्ग जम्प, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, 5 किलोमीटर वॉक और हेप्टाथलान शामिल हैं। हेप्टाथलान में 110 मीटर बाधा दौड़ , 200 तथा 1000 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट और जेवलिन थ्रो होंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, पटनाMon, 10 March 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
पटना में 26 राज्यों के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों का जुटान, नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 का आगाज

बिहार में पहली बार 10 से 12 मार्च तक नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में होनेवाले इस आयोजन में देश के 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 500 से ज्यादा महिला और पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे। एथलेटिक्स की 12 विधाओं में प्रतियोगिता होगी। इसके विजेता खिलाड़ियों में से 15 से 18 अप्रैल तक साउदी अरब में होने वाली छठी एशियन अंडर 18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन होगा। 20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

12 स्पर्धाओं में प्रतियोगिता होगी

इस चैम्पियनशिप में 12 स्पर्धाओं में प्रतियोगिता होगी। जिसमें 100, 200, 400,1000 मीटर दौड़, 110 मीटर बाधा दौड़ , हाई जम्प , लॉन्ग जम्प, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, 5 किलोमीटर वॉक और हेप्टाथलान शामिल हैं। हेप्टाथलान में 110 मीटर बाधा दौड़ , 200 तथा 1000 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉट पुट और जेवलिन थ्रो होंगे। हर राज्य से प्रत्येक स्पर्धा में सिर्फ दो खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं। एक खिलाड़ी अधिकतम दो एकल स्पर्धा में ही भाग ले सकता है।

ये भी पढ़ें:कमला बराज का निर्माण काम 56 फीसदी पूरा, बाढ़ से मिलेगी सुरक्षा

इन राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे

इस प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, आसाम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि बिहार पहली बार नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। यह हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। यह खेल विभाग और सरकार के निरंतर प्रयास व सहयोग का परिणाम है कि कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं यहां हो रही है।

ये भी पढ़ें:कंगन घाट से दीदारगंज तक पुल कब तक बनेगा, इन जगहों पर आने-जाने में होगी सुविधा
अगला लेखऐप पर पढ़ें