Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरWorld-Class Super Specialty Hospital Opens in Muzaffarpur Health Minister JP Nadda

सुपर स्पेशियलिटी में आठ गंभीर बीमारियों का होगा इलाज, नहीं जाना होगा दिल्ली-मुंबई : नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इसमें गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे अब पटना या अन्य शहरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 8 Sep 2024 12:16 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि एसकेएसमीएच में वर्ल्ड क्लास सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बना है। इसमें नेफ्रो, गैस्ट्रो और कार्डियो समेत आठ तरह की बीमारी के इलाज की सुविधा मिलेगी। अब गंभीर बीमारी के इलाज के लिए पटना, दिल्ली या मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे ही मिल जाएगा। वे शनिवार को एसकेएमसीएच स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रेडियोथेरेपी भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड और कैंसर अस्पताल का निरीक्षण भी किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 210 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण के बाद एसकेएमसीएच में बेड की संख्या 995 से बढ़कर 1205 हो गई है। उन्होंने कहा कि बिहार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बड़ी छलांग लगाई है। अब सूबे में मुजफ्फरपुर के अलावा पटना, दरभंगा, भागलपुर और गया में बड़े अस्पताल खुल गए हैं।

इससे पहले शाम 5.40 बजे एसकेएमसीएच पहुंचे केंद्रीय मंत्री यहां करीब 84 मिनट रहे। तीन कार्यक्रम में शामिल हुए और सड़क मार्ग से शाम 7.04 बजे पटना के लिए रवाना हो गए।

सूबे को पीएम ने दिए आठ मेडिकल कॉलेज :

श्री नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने छोटे-छोटे जिलों में भी मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी है। झंझारपुर, समस्तीपुर, सीवान, जमुई, पूर्णिया, बक्सर समेत आठ जिलों को मिलाकर सूबे में अब 33 मेडिकल कॉलेज होंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी और मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्रों को दूसरे प्रदेशों के भरोसे नहीं रहना होगा। अपने यहां पढ़ेगे और अपने यहां सेवा भी देंगे। कहा कि 55 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिनसे इन अस्पतालों में गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार अब बदलने लगा है। इसे कुछ दल पचा नहीं पा रहे हैं।

एक्सप्रेस-वे व अस्पताल चाहिए तो सत्ता मत बदलिए :

केंद्रीय मंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार का विकास करना है, बिहार को बदलना है तो सत्ता को मत बदलिए। सही बटन दबाने से ही अस्पताल मिलेंगे, एक्सप्रेस वे मिलेंगे। उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता बदलेंगे तो एक्सप्रेस वे, अस्पताल, कॉलेज के बदले जंगल राज मिलेगा। शाम पांच बजते मां-बेटियां फिर घर से नहीं निकल पाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले मुजफ्फरपुर से पटना जाने में छह घंटे लगते थे, अब सिर्फ डेढ़ घंटे में लग रहे हैं।

भारत तीसरे नंबर की अर्थ व्यवस्था बनेगी :

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में हमने दूसरे देशों को मदद की है। 100 देशों को वैक्सीन बनाकर दी। 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन देकर अपनी समृद्धि को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बड़े देश की स्थिति बिगड़ गई थी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ महीने में कोरोना की वैक्सीन तैयार की गई। भारत की 1.40 करोड़ आबादी को बूस्टर सहित सभी डोज देकर कोरोना से उबारा गया। कहा कि आर्थिक व्यवस्था में हम पहले 11वें स्थान पर थे। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांच पर आए है। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है, अब भारत विश्व में अर्थ व्यवस्था में तीसरे पायदान पर आएगा।

इनकी रही उपस्थिति :

उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री सह मुजफ्फरपुर सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व सम्राट चौधरी, पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, वैशाली सांसद वीणा देवी, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक राज कुमार सिंह उर्फ राजू, अशोक सिंह, अरुण कुमार, रामसूरत राय, पंकज मिश्रा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बुके देकर स्वागत किया। मंच की अध्यक्षता मंगल पाडेय ने और संचालन सोमा चटर्जी, गोपाल फलक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सीतामढ़ी सांसद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें