Viral Videos of Youths with Pistols in Muzaffarpur Prompt Police Investigation पिस्टल के साथ तीन युवकों का दो वीडियो वायरल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViral Videos of Youths with Pistols in Muzaffarpur Prompt Police Investigation

पिस्टल के साथ तीन युवकों का दो वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में तीन युवकों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे पिस्टल के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में एक युवक पिस्टल लोड करता है और दूसरा युवक भी पिस्टल लहराते हुए दिखता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 19 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
पिस्टल के साथ तीन युवकों का दो वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पिस्टल के साथ तीन युवकों का दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बैक ग्राउंड में भोजपुरी गाना भी बज रहा है। वायरल वीडियो बरियारपुर और पानापुर थाना इलाके का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने संबंधित थाने को मामले की जांच का निर्देश दिया है।

बरियारपुर इलाके के वायरल वीडियो में एक युवक काले रंग का ब्लेजर व सफेद शर्ट पहने हुए एक युवक मैग्जिन में गोली लोड करते हुए दिखता है। इसके बाद वह मैग्जिन को पिस्टल में लोड करता है। पिस्टल कॉर्क करते ही दूसरा युवक भी आता है। दूसरे युवक के हाथ में भी पिस्टल है। दूसरा युवक भी सफेद शर्ट और सफेद गमछा में है। दोनों के हाथ में दिख रहा पिस्टल ओरिजनल बताया जा रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में पानापुर इलाके का युवक पिस्टल लहराते हुए दिख रहा है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो की सूचना मिली है। बरियारपुर और पानापुर थाना पुलिस को पिस्टल के साथ दिख रहे युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद युवकों से पूछताछ की जाएगी कि किस तस्कर से हथियार की खरीदी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।