जंक्शन से झारखंड और पटना के शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की विशेष टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों ने यात्रियों को निशाना बनाया था। उनके पास से 7000 रुपये नकद, तीन स्मार्टफोन और अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ की विशेष टीम ने रविवार को प्लेटफॉर्म एक से दो शातिरों को दबोचा। दोनों शातिरों ने अलग-अलग यात्रियों को निशाना बनाया था। इनके पास से एक ट्रॉली, सात हजार नकद, तीन स्मार्ट फोन व अन्य सामान बरामद किए गए। पूछताछ के बाद दोनों को रेल थाना के हवाले कर दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि दारोगा सुष्मिता कुमारी, हेड कंस्टेबल शंभूनाथ साह, सिपाही एलबी खान व रितेश कुमारी की टीम ने पहले पटना के खुसरूपुर थाना के वार्ड तीन निवासी संतोष कुमार पांडेय, फिर झारखंड के साहिबगंज के तीनपहाड़ के अनिल महतो को दबोचा।
संतोष के पास से सात हजार नकद, ट्रॉली व एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ। वहीं, अनिल के पास से दो स्मार्ट फोन बरामद किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।