Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरPune Police Arrests Murder Suspects Based on Mobile Location - Praveen Kumar Killed with Sharp Weapon

नर्सरी संचालक की हत्या के आरोप में शिक्षक समेत दो गिरफ्तार

पुणे के बावधन में नर्सरी संचालक प्रवीण कुमार (26) की हत्या के आरोप में पुणे पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर शिक्षक राजीव कुमार और धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। प्रवीण की हत्या एक योजना के तहत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 03:49 PM
share Share

- मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुणे पुलिस ने दबोचा - प्रवीण की धारदार हथियार से गला रेत कर दी थी हत्या

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता।

पुणे के बावधन में नर्सरी संचालक प्रवीण कुमार (26) की हत्या के आरोप में पुणे पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर शिक्षक राजीव कुमार और धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुणे पुलिस के अनुसार शिक्षक की पत्नी के साथ प्रवीण का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके बाद शिक्षक ने भोला सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी।

शिक्षक की पत्नी संग प्रवीण की तस्वीर हुआ था वायरल : शिक्षक की पत्नी संग प्रवीण की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजीव गांव के धीरज कुमार की मदद से पुणे पहुंच गया। वहां प्रवीण की हत्या की रणनीति बनायी, जब सभी खाना खाकर सो रहे थे, तभी रात करीब एक बजे धारदार हथियार से प्रवीण के गर्दन पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मुंबई की ओर भाग गए। पुणे पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।

चाचा ने कहा, पार्टनर के साथ लेनदेन में हुआ था विवाद : प्रवीण के चाचा उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि पार्टनर मछही निवासी मनोज कुमार के साथ मिलकर प्रवीण नर्सरी चला रहा था। लेनदेन में गड़बड़ी को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने साजिश के तहत मनोज पर प्रवीण की हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। देर रात तक शव पहुंचने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें