Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरProtest in Mushahari Demands Fair Land Survey and Rights for the Poor

न्यायपूर्ण सर्वे की मांग को लेकर वामदलों का धरना-प्रदर्शन

मुशहरी में सीपीआईएमएल न्यू डेमोक्रेसी, सीपीआईएमएल, एसयूसीआई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को न्यायपूर्ण सर्वे की मांग के लिए धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने गरीबों की हकमारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 14 Sep 2024 02:04 PM
share Share

मुशहरी, हिसं। प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर शनिवार को सीपीआईएमएल न्यू डेमोक्रेसी, सीपीआईएमएल, एसयूसीआई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में न्यायपूर्ण सर्वे की मांग और गरीबों की हकमारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। इससे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन से एक जुलूस निकाला गया, जो प्रखंड चौक होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय मुशहरी पहुंचा, जहां प्रदर्शन के बाद सभा की हुई। सीपीआईएमएल न्यू डेमोक्रेसी के वरिष्ठ नेता रामवृक्ष राम ने कहा कि 1962 के भूमि सर्वे में गरीबों की हकमारी की गई। बिहार सरकार, गैरमजरूआ जमीन गांव के दबंग जमींदारों ने अपने नाम करा लिया और गरीबों को कुछ नहीं मिला। गरीब भूमिहीनों का पुनर्वास करे। डी बंदोपाध्याय भूमि सुधार आयोग के सिफारिश को सार्वजनिक करे। सीपीआईएमएल नेता उदय चौधरी ने कहा कि बासगीत पर्चाधारी एवं बासगीत पर्चा से वंचित सभी लोगों को पर्चा देते हुए खतियानी रैयत का दर्जा दिया जाए।

एसयूसीआई के राज्य कमेटी सदस्य लालबाबू महतो ने कहा कि इस भूमि सर्वे में गरीबों के साथ हकमारी की गई तो सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। सभा के अंत में शंभुशरण ठाकुर, इलियास, कालीकांत झा, विपिन शाही, परमानंद पाठक, लालबाबू ठाकुर, रूदल राम, इस्माइल, जब्बार आदि ने प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर राजकिशोर राम, ओमप्रकाश सिंह, अवधेश पासवान, उदय चौधरी, विपिन कुमार, उदय ठाकुर, सुदामा देवी, निर्मला देवी, रीमा देवी, हीरालाल साह, ईस्माइल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें