Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPower Outage in Kanti 15 Hours Without Electricity Affects Residents
कांटी और पानापुर में गुल रही बिजली
कांटी में नगर परिषद और 20 पंचायतों में 15 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। सुबह से शाम तक बिजली की आपूर्ति ठप रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कनीय अभियंता ने बताया कि 33 हजार केवीए...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 10 April 2025 07:32 PM

कांटी। नगर परिषद समेत कांटी प्रखंड की 20 पंचायत व पानापुर इलाके की चार पंचायतों में गुरुवार को 15 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। अहले सुबह से देर शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। केवीएसएस के पिनाकी झा, सुजीत कुमार आदि ने कहा कि जगह-जगह तार जर्जर है। मेंटेनेंस का काम सही से नहीं होता है। इस कारण आंधी और बारिश शुरू होते ही बिजली गायब हो जाती है। इधर, कनीय अभियंता ने बताया कि 33 हजार केवीए संचरण लाइन में गड़बड़ी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।