Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur University Syndicate Meeting Approves 50 Crore for NAAC Evaluation Repairs

भवन मरम्मत के लिए सिंडिकेट से 50 करोड़ पास

फोटो -नैक मूल्यांकन के प्रस्ताव को भी किया गया पास -हर महीने बैठक कराने की

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 12:55 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नैक मूल्यांकन को लेकर भवनों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव पास कर दिया गया। बैठक में नैक मूल्यांकन के प्रस्ताव को भी पास किया गया। बैठक में सदस्यों ने हर महीने बैठक कराने की मांग की। इसपर रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने भी अपनी सहमति जताई। सिंडिकेट सदस्य शिवानंद सिंह ने कहा कि जो भी प्रस्ताव लाया जाए उसका मेमोरेंडम भी लाया जाए। इसपर वीसी ने भी सहमति दी। सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार और प्रो. नरेंद्र सिंह ने हर महीने सिंडिकेट की बैठक कराने को कहा। कुलपति ने कहा कि अब हर महीने बैठक होगी।

सिंडिकेट सदस्य डॉ. धनंजय सिंह ने प्रिया रानी डिग्री कॉलेज बैरगिनिया में इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज को शासी निकाय का सचिव बनाने पर विरोध जताया। सदस्य हरेंद्र कुमार ने भी इसका समर्थन किया। इस मुद्दे पर डॉ. धनंजय और डॉ. नरेंद्र सिंह के बीच नोकझोंक भी हुई। प्रिया रानी के अलावा एनएन कॉलेज सिंघारा में प्राचार्य पद का मुद्दा भी सिंडिकेट की बैठक में उठा। डॉ. धनंजय ने एनएन कॉलेज सिंघारा के प्राचार्य पद की अनियमितता का मुद्दा उठाया। सीतामढ़ी के एसआरकेजी कॉलेज के प्राचार्य का मामला भी उठा।

बैठक में सदस्यों ने राम मनोहर लोहिया कॉलेज में प्रधान लिपिक को बदलने की मांग की, जिसपर स्वीकृति दे दी गई। डॉ. धनंजय ने कहा कि सीनेट चुनाव में प्रिया रानी डिग्री कॉलेज के 12 शिक्षकों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए, क्योंकि हाईकोर्ट से भी इसका आदेश आ गया है। प्रो. नरेंद्र ने कहा कि जिन लोगों को पेंशन नहीं मिल रही है, उन्हें जल्द पेंशन मिले। सदस्य हरेंद्र कुमार ने कहा कि जिन लॉ कालेज के नाम दाखिले के लिए पोर्टल पर जोड़े जाने हैं, उनका भौतिक सत्यापन होना चाहिए। इसपर कुलपति ने हामी भरी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन की तरफ से जिन 29 कॉलेजों की जांच की गई और उसमें अनियमितता पाई गई इस मामले में जांच करने वाली टीम के सदस्यों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वीसी ने कहा कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। सिंडिकेट की बैठक में पिछली बैठक का कंप्लायंस सीनेट चुनाव को लेकर रोका गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें