Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur s Navruna Case Unsolved Mysteries of Missing Girls Resurface on 12th Anniversary

नवरूणा के बहाने याद की गईं शहर की अन्य लापता लड़कियां

मुजफ्फरपुर में नवरूणा कांड की 12वीं बरसी पर लापता किशोरियों और युवतियों का मुद्दा फिर से उठाया गया। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हुए, जिसमें नवरूणा के अपहरण और अन्य लापता मामलों की चर्चा की गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 12:41 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नवरूणा कांड के बहाने जिले से लापता और अपहृत किशोरियों व युवतियों को भी शहरवासियों ने याद किया। बुधवार को सोशल मीडिया पर इस संबंध में कई पोस्ट दिनभर वायरल होते रहा। 17 सितंबर 2012 को ही नवरूणा का अपहरण हुआ था और बाद में उसके घर के सामने नाला से मानव अस्थियां बरामद की गई थी। डीएनए जांच के बाद उन अस्थियों को नवरूणा का कंकाल बताया गया था।

नवरूणा कांड में पुलिस, सीआईडी और सीबीआई ने अलग-अलग जांच की, लेकिन 12 साल बाद भी नवरूणा का कोई सुराग नहीं मिला। सीबीआई ने नवरूणा के संबंध में जानकारी मुहैया कराने वालो को 10 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की थी। इसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर सीबीआई इस केस में फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। नवरूणा के पिता अतुल चक्रवर्ती ने बताया कि सीबीआई ने अंत में केस को मोड़ दिया। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल बंद लिफाफे से अब भी राज खुल सकता है, जिसे खुलवाने के लिए अंतिम समय तक कोर्ट में लड़ाई लडूंगा।

नवरूणा कांड की 12वीं बरसी पर बुधवार को वायरल हुए पोस्ट में सदर थाना इलाके से गायब हुई एमबीए छात्रा के अपहरण का मामला भी उठाया गया। छात्रा का सुराग ढूंढ पाने में पुलिस विफल हो गई तो यह केस अब सीआईडी को सौंप दिया गया है। सीआईडी की ओर से छात्रा का सुराग देने वालों को तीन लाख रुपये इनाम की घोषणा की जा चुकी है। हालांकि, सीआईडी भी इस केस में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं निकाल पाई है। इसके साथ ही ब्रह्मपुरा से गायब पांच साल की मासूम खुशी के अपहरण का भी मुद्दा उठाया गया है। अभी इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की टीम ने पांच दिन पहले भी खुशी के परिजनों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर पूछताछ की। इस केस में सीबीआई खुशी के पिता राजन पटेल का पॉलीग्राफी जांच करा चुकी है। इसके साथ बीते मई माह में योगियामठ और बालूघाट की तीन किशोरियां एक साथ गायब हुई और उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेलवे ट्रैक से तीनों के शव मिले थे। इस मुद्दे को भी सोशल मीडिया पर उठाया जा रहा है। हालांकि, अब तक नगर थाने की पुलिस एफएसएल से तीनों शवों का डीएनए रिपोर्ट नहीं ले पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें