बिना प्रैक्टिकल अंक के ही निकलेगा मैट्रिक का रिजल्ट
मुजफ्फरपुर में सैकड़ों छात्रों का मैट्रिक विशेष परीक्षा का रिजल्ट बिना प्रैक्टिकल अंक के जारी होगा। कई स्कूलों ने प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक नहीं भेजे हैं। बोर्ड ने ऐसे छात्रों का रिजल्ट...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिना प्रैक्टिकल के अंक के ही सैकड़ों छात्रों का मैट्रिक विशेष परीक्षा का रिजल्ट निकलेगा। जिले समेत सूबे के दर्जनों स्कूल ने अबतक प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट का अंक नहीं दिया है। 5 मई तक का ही स्कूलों को अल्टीमेटम दिया गया था। विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित कराई गई थी। जिले के आधा दर्जन से अधिक तो सूबे के दर्जनों स्कूलों ने बोर्ड को प्रैक्टिकल का अंक नहीं भेजा है। बोर्ड ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि जिन बच्चों का प्रैक्टिकल या इंटरनल एसेसमेंट का अंक नहीं भेजा गया है, उनका रिज्ल्ट बिना इसी अंक के जारी कर दिया जाएगा।
छात्रों का रिजल्ट पेडिंग रहने पर स्कूल जिम्मेदार होगा। इसके लिए उनपर कार्रवाई ही जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।