जदयू के युवा जिलाध्यक्ष को बाइक सवार ने मारी ठोकर, जख्मी
कुढ़नी के जदयू युवा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार शाम को एक नशे में धुत बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई। यह घटना सकरी नहर चौक पर हुई, जहां बाइक सवार युवक ने उन्हें...

कुढ़नी, एक संवाददाता। जदयू के युवा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव को बाइक सवार एक युवक ने मंगलवार शाम करीब पांच बजे ठोकर मार दी। इसमें उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई। बाइक सवार युवक नशे में बताया जा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत तुर्की पुलिस से की है।
उन्होंने बताया कि वह सकरी नहर चौक पर खड़े थे। उस दौरान बाइक सवार एक युवक तेज गति आया और उनको ठोकर मारते हुए करीब 15 फीट तक घसीटते चला गया। इससे उनके दाहिना पैर में गंभीर चोट आई है। उनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ठोकर मारने वाले युवक को पकड़ा गया। वह शराब के नशे में था। वहीं, तुर्की थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।