बेसहारा बच्चों व किशोरों का बनेगा आधार कार्ड
मुजफ्फरपुर में बेसहारा बच्चों और किशोरों का आधार कार्ड बनाने के लिए एक योजना शुरू की गई है। यह अभियान उन बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता नहीं हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस संबंध में एक बैठक...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। गलियों, रेलवे स्टेशन व अनाथ आश्रम में रह रहे बेसहारा बच्चों व किशोरों का आधार कार्ड बनेगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से इस संबंध में योजना शुरू की गई है। इसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत उन बच्चों व 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों को आधार कार्ड बनाया जाएगा, जिनके माता-पिता नहीं हैं या उनका देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ऐसे बच्चों व किशोरों को चिह्नित करने के लिए शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकारी ने एडीआर भवन के सभाकक्ष में बैठक की। इसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने की।
इसमें जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, आधार कार्ड के फैसिलेशन सेंटर के जिला समन्वयक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी, डीएसपी (हेडक्वार्टर), पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक, बालगृह के अधीक्षक, पैनल अधिवक्ता व पारा लीगल वालेंटियर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।