Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHeartbroken Lover Attempts Suicide After Breakup Decision in Bihar

प्रेमिका से ब्रेकअप पर प्रेमी ने किया जान देने का प्रयास, पुलिस रही हलकान

बोचहां के पटियासा गांव में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के ब्रेकअप के फैसले से आहत होकर आत्महत्या का प्रयास किया। प्रेमिका के परिवार ने पुलिस को सूचित किया कि लड़का अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 Oct 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता गरहां थाना क्षेत्र के पटियासा गांव में प्रेमिका के ब्रेकअप के फैसले से आहत प्रेमी ने मंगलवार देर रात्रि गाड़ी से कूद कर जान देने प्रयास किया। बार-बार जान देने के प्रयास की सूचना पर मौके पर पहुंची गरहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। लड़की को उसके परिजन के साथ सुरक्षा के लिए थाने ले आई। वहीं, लड़के को उसके घरवालों के हवाले कर दिया।

पटियासा के सैफ अली ने मनियारी की एक लड़की से एक पखवाड़े पूर्व भागकर शादी कर ली। लड़की के पटियासा में होने की सूचना पर मनियारी से उसके परिजन गरहां थाना पहुंच पुलिस को खबर दी। लड़की के परिजन ने पुलिस से कहा कि लड़की का जो फैसला होगा वह उन्हें मंजूर है। बताया कि लड़का उसके साथ हमेशा मारपीट करता है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने पुलिस बल को भेजा। पूछताछ में लड़की ने बताया कि अब वह साथ नहीं रहेगी। वह अक्सर उससे मारपीट करता है। ब्रेकअप करने की बात पर लड़के ने दो बार पंखे से लटक कर जान देने का प्रयास किया तो मंगलवार देर रात्रि गाड़ी से कूद गया। इससे वह घायल हो गया। पुलिस  भीड़ को हटाकर लड़की को थाने ले आयी और कहा कि बुधवार को आवेदन के हिसाब से कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें