'विकास और प्रकृति के साथ संतुलन आवश्यक'
मुजफ्फरपुर में ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर संगोष्ठी हुई। प्राचार्य डॉ. अभय सिंह ने प्रकृति की सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य वक्ता डॉ. आभा रानी ने...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आज के समय में हमें विकास और प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चलना होगा। उन आदतों को विकसित करना होगा, जिसमें प्रकृति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ये बातें शनिवार को ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन विषय पर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ. अभय सिंह कुमार सिंह ने कहीं। मुख्य वक्ता गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. आभा रानी ने ग्लोबल वार्मिंग के विभिन्न पहलुओं, उसके दुष्परिणामों और बचने की उपायों की चर्चा की। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. चितरंजन और गणित विभागाध्यक्ष डॉ. योगेश ने भी अपने विचार रखे।
मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योति ने किया। इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं भी हुईं। भाषण प्रतियोगिता में अमृतराज, निबंध प्रतियोगिता में समीक्षा कुमारी और पेंटिंग प्रतियोगिता में समीक्षा व अंशु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।