Career Counseling in Economics Opportunities and Challenges at Mahesh Prasad Sinha Science College अर्थशास्त्र की पढ़ाई से निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी के कई मौके, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCareer Counseling in Economics Opportunities and Challenges at Mahesh Prasad Sinha Science College

अर्थशास्त्र की पढ़ाई से निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी के कई मौके

महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में अर्थशास्त्र पर एकदिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषताओं पर बात की। डॉ. आतिफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
अर्थशास्त्र की पढ़ाई से निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी के कई मौके

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को अर्थशास्त्र में करियर के बदलते परिदृश्य: अवसर, चुनौतियां और भावी दिशा विषय पर एकदिवसीय करियर काउंसिलिंग सह व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषताओं, उसकी गुणवत्ता और स्थान पर विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. एजाज अनवर ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उपलब्ध व्यापक रोजगार संभावनाओं, उनमें आनेवाली चुनौतियों तथा बदलती वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप आवश्यक कौशलों के विकास की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, डी.सी. कॉलेज हाजीपुर के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. आतिफ रब्बानी ने छात्रों को अर्थशास्त्र विषय के अध्ययन के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र की पढ़ाई से सरकारी, निजी, बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अनेक अवसर मिलते हैं। उन्होंने देश-विदेश में ऐसे कई संस्थानों का उल्लेख किया जहां अर्थशास्त्र में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध है। डॉ. रब्बानी ने अध्ययन के दौरान आनेवाली चुनौतियों तथा भविष्य की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। मंच संचालन डॉ. संदीप कुमार प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हिमांशु शेखर ने किया। इस अवसर पर डॉ. मुखलाल राय, डॉ. आशुतोष, डॉ. अमित कुमार साह, डॉ. मो. कौसर अली, भरत भूषण, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. अपूर्व, डॉ. रुचिता राज, डॉ. अरविंद कुमार, राजीव कुमार, ज्योतिष कुमार, जाकिर, अमित, रामविलास, अरुण, मीडिया प्रभारी अमूल्य कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।