Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar Board Talent Search Test and 12th Exam Schedule Announced

एक को दो केंद्रों पर होगी टैलेंट सर्च प्रतियोगिता

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 1 सितंबर को मैथेमेटिकल साइंसेज में टैलेंट सर्च टेस्ट की परीक्षा आयोजित की है। 2038 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मुक्त विद्यालय की 12वीं बोर्ड परीक्षा 18 सितंबर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 30 Aug 2024 02:11 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से एक सितंबर को टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए बीबी कॉलेजियट और चैपमैन स्कूल को केंद्र बनाया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि 2038 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड छात्र coaching.biharboardonline.com या बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी की वेबसाइट www.bmsbihar.org से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। प्रथम पाली कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए पूर्वाह्न 10:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए अपराह्न 12:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को जूता-मोजा में परीक्षा केंद्र पर आना वर्जित है।

मुक्त विद्यालय की 12वीं बोर्ड परीक्षा 18 से

मुजफ्फरपुर। बिहार मुक्त विद्यालय की 12वीं की बोर्ड परीक्षा 18 सितंबर से होगी। बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। सैद्धांतिक परीक्षा 18 सितंबर से एक अक्तूबर तक और प्रायोगिक परीक्षा 12 सितंबर से 14 सितंबर तक होगी।

बिहार बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा में छात्रों को 15 मिनट सवाल पढ़ने और समझने के लिए दिए जाएंगे। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा कितने केंद्रों पर होगी, अभी इसकी सूची नहीं आई है।

नौ सितंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन में सुधार

मुजफ्फरपुर। इंटर और मैट्रिक की परीक्षा 2025 के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन में सुधार अब नौ सितंबर तक होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा समिति ने डीईओ को पत्र भेजकर कहा है कि बार-बार रिमांडर के बाद भी जिलों से रजिस्ट्रेशन में सुधार नहीं किया गया है। यह अंतिम मौका है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन में सुधार नहीं किया जाएगा। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा संजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर में 150 छात्रों के रजिस्ट्रेशन में सुधार करना है। सभी प्राचार्यों को इसका निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें