Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar Board 10th Practical Exams Commence in Muzaffarpur

बी बोस दसवीं की प्रायोगिक परीक्षा शुरू

मुजफ्फरपुर में बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की 10वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हुईं। दो केंद्रों पर गृह विज्ञान और बेसिक कंप्यूटर की परीक्षाएं आयोजित की गईं। कुल 95...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 11 Sep 2024 01:20 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वसं। बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बी बोस) की 10वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। इसको लेकर जिले में दो केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन गृह विज्ञान और बेसिक कंप्यूटर की परीक्षाएं हुईं। दो पालियों में होनेवाली इन परीक्षाओं में 95 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। पहले दिन दोनों केंद्रों को मिलाकर लगभग 45 परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक परीक्षाएं दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मारवाड़ी हाईस्कूल और बीबी कॉलेजिएट स्कूल में प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाया गया है। बुधवार से शुरू इन परीक्षाओं का समापन 13 सितंबर को होगा। 14 सितंबर से 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। 10वीं और 12वीं के लिए सैद्धांतिक परीक्षाएं आगामी 18 सितंबर से शुरू होंगी। उनका समापन एक अक्टूबर को होगा। ये परीक्षाएं भी दोनों पालियों में कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें