Action Taken Against Meenapur CO for Neglecting Duties and Ignoring Senior Officer s Orders मीनापुर सीओ का वेतन बंद, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAction Taken Against Meenapur CO for Neglecting Duties and Ignoring Senior Officer s Orders

मीनापुर सीओ का वेतन बंद, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर में मीनापुर सीओ पर कार्रवाई की गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने उनके वेतन भुगतान को रोक दिया है क्योंकि वे सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे। बैठक में शामिल नहीं होने को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 8 March 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
मीनापुर सीओ का वेतन बंद, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विभागीय कार्यों के निष्पादन में शिथिलता बरतने और वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने पर मीनापुर सीओ पर कार्रवाई की गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सीओ का वेतन भुगतान बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है। उन्होंने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक वेतन भुगतान बंद रहेगा। उन्होंने प्रपत्र क गठित करने की भी चेतावनी दी है।

बताया गया कि सरकारी की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। सभी संबंधितों को अनिवार्य रूप से इसमें उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन मीनापुर सीओ अनाधिकृत रूप से इसमें शामिल नहीं हुए। इसके आधार पर कार्रवाई की गई है। डीएम ने कहा कि पंचायत सरकार भवन समेत अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा पूर्व से निर्धारित थी और इसकी लिखित सूचना भी संबंधितों को दी गई थी। इसके बावजूद बैठक में नहीं उपस्थित होना जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। मीनापुर की कई पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण के लिए जो भूमि की समस्या थी, वह जस की तस रह गई। अगर वे उपस्थित होते हुए इसपर चर्चा होती और भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में निर्देश दिया जाता। बैठक में अनुपस्थित रहने की किसी प्रकार की सूचना भी नहीं दी गई। इसी आधार पर कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।