Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुर12 Teachers Punished for Absenteeism at Rohua Middle School Muzaffarpur

औचक निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकों का वेतन रोका

मुजफ्फरपुर के राजकीय मध्य विद्यालय रोहुआ में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक और 12 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। विभाग ने सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया और स्पष्टीकरण मांगा। प्रधानाध्यापक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 05:14 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। औचक निरीक्षण के क्रम में गायब पाए गए राजकीय मध्य विद्यालय रोहुआ, मुशहरी के प्रधानाध्यापक सहित 12 शिक्षकों पर विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई की। इस क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) संजय कुमार ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा। सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया।

डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) ने स्कूल के प्रधानाध्यापक सरफराज अहमद को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने प्रधानाध्यापक के भी अनुपस्थित रहने को गंभीर माना। कहा कि निरीक्षण के दौरान न केवल वे खुद बायोमेट्रिक उपस्थिति में 9 सितंबर से अनुपस्थित पाए गए, बल्कि एक ही दिन स्कूल के सभी शिक्षकों को अवकाश भी दे दिया। यह बेहद गंभीर मामला है। इसलिए इस पत्र के मिलने के 24 घंटे के अंदर सभी शिक्षकों को अपना स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें