Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरVillage Residents Agree to Smart Meters After Power Cut Electricity Restored

प्रीपेड मीटर लगाने पर राजी हुए ग्रामीण, गांव में बिजली आपूर्ति की गई शुरू

असरगंज के नया बदरखा गांव के ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सहमति दी। बिजली विभाग ने तीन दिन पहले मीटर लगाने के विरोध में बिजली काट दी थी। अब ग्रामीणों के राजी होने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:39 PM
share Share

असरगंज, निज संवाददाता। बिजली विभाग के कड़े रूख के आगे आखिर नया बदरखा गांव के ग्रामीण झूकते हुए अपने -अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को तैयार हो गये। ग्रामीणों द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए राजी होने के बाद विभाग द्वारा बुधवार की देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वालों का कनेक्शन काट दिए जाने की चेतावनी दी है। गौरतलब हो कि असरगंज प्रखंड क्षेत्र के मकवा पंचायत की नया बदरखा गांव में तीन दिन पहले प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का ग्रामीणों के विरोध के बाद गांव की बिजली काट दी गई थी। ग्रामीण लालू चंद्रवंशी , गौतम चंद्रवंशी, राजा चंद्रवंशी, ज्ञानदेव चंद्रवंशी आदि ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए तैयार होने पर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। बिजली विभा के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वालों का कनेक्शन काट दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें