UCO Bank Celebrates MSME and Agri Carnival in Munger with Focus on Economic Development योग्य लाभुकों को अविलंब अधिक से अधिक दें ऋण: डीडीसी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsUCO Bank Celebrates MSME and Agri Carnival in Munger with Focus on Economic Development

योग्य लाभुकों को अविलंब अधिक से अधिक दें ऋण: डीडीसी

यूको बैंक ने 12 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक रिसोर्स, एमएसएमई एन्ड एग्री कार्निवाल मनाने की घोषणा की। मुंगेर में आयोजित कार्यक्रम में 20 शाखाओं के प्रबंधकों और ग्राहकों ने भाग लिया। अजीत कुमार सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 26 March 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
योग्य लाभुकों को अविलंब अधिक से अधिक दें ऋण: डीडीसी

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। यूको बैंक द्वारा उनके सभी शाखाओं में दिनांक 12 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक रिसोर्स, एमएसएमई एन्ड एग्री कार्निवाल मनाया जा रहा है। इस क्रम में इस कार्निवाल के तृतीय पखवारे में यूको बैंक के बेगूसराय अंचल में मुंगेर स्थित हरि इंटरनेशनल होटल में मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया जिले के 20 शाखाओं के शाखा प्रबंधक और उनके ग्राहक मौजूद थे। कार्यक्रम में अजीत कुमार सिंह, डी डी सी मुंगेर, घनश्याम परमार, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, प्रधान कार्यालय, कोलकाता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी मुंगेर अजीत कुमार सिंह, यूको बैंक अंचल प्रबंधक बेगूसराय जावेद, उप महाप्रबंधक घनश्याम परमार, अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव कुमार एवं ग्राहकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ग्राहकों को संबोधित करते हुए यूको बैंक, बेगूसराय के अंचल प्रबंधक जावेद ने देश के विकास में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) की भूमिका एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यूको बैंक के एमएसएमई एंड एग्री हब द्वारा ग्राहकों के ऋण आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है और योग्य ऋण आवेदनों को अधिकतम तीन दिनों में स्वीकृति पत्र प्रदान किया जा रहा है। ग्राहक अपने किसी भी तरह की वित्तीय जरूरतों यथा जमा, ऋण, इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड आदि के लिए यूको बैंक से जुड़ सकते हैं और बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। हमारी सभी शाखाएं ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर जिले में अपार संभावनाएं हैं एवं उन्होंने कैंप में उपस्थित सभी शाखा प्रबंधकों से कहा कि योग्य लाभुकों को अविलंब अधिक से अधिक ऋण दें जिससे कि उनका एवं जिले का आर्थिक विकास संभव हो सके। उप महाप्रबंधक घनश्याम परमार ने ग्राहकों को उनकी उपस्थिति एवं यूको बैंक के साथ उनके सुदीर्घ घनिष्ठ सम्बंध के लिए धन्यवाद दिया और उनसे बैंक के साथ नए ग्राहकों को जोड़ने का आवाहन किया।

स्तुति कुमारी, रिसोर्स हेड, यूको बैंक अंचल कार्यालय, बेगूसराय ने बैंक के विभिन्न जमा उत्पादों के बारे में ग्राहकों को बताया। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा महिला ग्राहकों के लिए पिंक बास्केट स्कीम लॉन्च किया गया है, जिसके अंतर्गत यूको अपराजिता नामक बचत खाता खोल सकते हैं, जिसमें ग्राहकों को एक करोड़ तक की दुर्घटना बीमा की सुविधा है। इस अवसर पर चंदन कुमार,वैभव कुमार , गौतम कुमार ,नीलकमल, आशीष कुमार,पीयूष आनंद उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।