Train Passenger Dies of Cardiac Arrest on Journey from Delhi to Malda फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में मालदा के यात्री की हृदय गति रुकने से मौत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTrain Passenger Dies of Cardiac Arrest on Journey from Delhi to Malda

फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में मालदा के यात्री की हृदय गति रुकने से मौत

निधि दिल्ली से मालदा जा रहा एक व्यक्ति की मौत हृदय गति रुकने से ट्रेन सफर के दौरान हो गयी है। घटना की सूचना मिलते पर रेल थाना जमालपुर पुलिस ने जमालपु

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 17 May 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में मालदा के यात्री की हृदय गति रुकने से मौत

जमालपुर। निज प्रतिनिधि दिल्ली से मालदा जा रहा एक व्यक्ति की मौत हृदय गति रुकने से ट्रेन सफर के दौरान हो गयी है। घटना की सूचना मिलते पर रेल थाना जमालपुर पुलिस ने जमालपुर स्टेशन पर शव को उतारा, तथा पीड़ित परिवार को बुलाकर शव को सौंप दिया है। मृतक रेल यात्री मालदा निवासी 67 वर्षीय समर भाष्कर है। इस बावत एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि दिल्ली से मालदा घर लौटने के लिए समर भाष्कर ने ट्रेन नंबर 15734 डाउन फरक्का एसक्सप्रेस के साधारण बोगी में सफर कर रहा था। ट्रेन ज्योंहि किऊल पहुंचने वाली थी, तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

और कुछ देर के बाद सांस थम गयी। जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर अहले सुबह ट्रेन पहुंची। पुलिस ने यात्री को उतारा और रेल चिक्तिसक से जांच करायी, जहां मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उनके परिजनों से संपर्क किया और परिजनों को शव को सुपुर्द कर कार्रवाई की जा रही है। इधर, शव की शिनाख्त उनके पुत्र तिलक भाष्कर व उनके परिजन ने किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।