ट्यूशन नहीं पढ़ाने की बात पर प्राइवेट शिक्षक की जमकर पिटाई
मुंगेर में एक प्राइवेट शिक्षक रविश राज को ट्यूशन नहीं पढ़ाने की बात पर चार युवकों ने बुरी तरह पीटा। रविश ने बताया कि गुलशन कुमार उसे ट्यूशन पढ़ाने से मना कर रहा था। मारपीट के बाद उसे सदर अस्पताल में...

मुंगेर, निज संवाददाता । ट्यूशन नहीं पढ़ाने की बात पर रविवार की अपराह्न नयारामनगर थानान्तर्गत कन्तमोड़ मोड़ के समीप बाइक महमदा पाटम निवासी प्राइवेट शिक्षक रविश राज की बाइक रोक कर केशोपुर जमालपुर निवासी गुलशन कुमार सहित तीन अन्य युवकों ने जमकर मारपीट की और फरार हो गए। रविश बाइक पर सवार होकर मुंगेर की ओर से महमदा पाटम अपने घर जा रहा था, तभी गुलशन सहित तीन अन्य युवकों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक मारपीट करने लगा। मारपीट में घायल रविश राज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल रविश ने बताया कि वह जमालपुर केशोपुर में निरंजन सिंह के यहां दो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है।
यहां ट्यूशन पढ़ाने से गुलशन कुमार मना करता था। यह बात उसने निरंजन सिंह को बताई। इस पर निरंजन सिंह ने ट्यूशन पढ़ाना जारी रखने की बात कही। रविवार को जब वह मुंगेर से घर लौट रहा था, तभी कंतपुर मोड़ के समीप उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोकते हुए सभी मारपीट करने लगे। मारपीट की शिकायत करने वह नया रामनगर थाना गया। जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।