Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरSSB Conducts Awareness Rally for Cleanliness and Environmental Protection in Khargapur

एसएसबी ने स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर निकाली जागरूकता रैली

गुरुवार को एसएसबी की 16वीं वाहिनी एफ कंपनी ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरुकता रैली निकाली। इसमें छात्रों और एसएसबी जवानों ने साइकिल रैली के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:34 PM
share Share

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को एसएसबी की 16वीं वाहिनी एफ कंपनी की ओर से स्वच्छता पखवाडा के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। नगर के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों व एसएसबी के जवानों ने साईकिल रैली के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम 16वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार एफ समवाय हवेली खड़गपुर के कंपनी कमांडर रणधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र, एसएसबी जवान और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने अपनी साइकिल पर स्वच्छता से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाए थे। जिनपर स्वच्छता के महत्व और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के संदेश से लोगों को जागरूक किया।

रैली एसएसबी कैम्प से होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरते हुए राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंची। स्वच्छता है जीवन, इसे अपनाना है जैसे जागरूक संदेश से लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक बाल्मीकि मुनि प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों, अध्यापकों तथा जवानों ने मिलकर स्वच्छता का संकल्प लिया। उन्होंने वादा किया कि वे इस पखवाड़े के दौरान हमेशा स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह धानिक, लखन उरांव, मुख्य आरक्षी सावन्त सिंह पनवार, कुलवंत सिंह, आरक्षी रामवीर, गंगाराम व विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार, उमाशंकर सिंह, रजनीश कुमार आदि समेत अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

--------------------------------------------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें