Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरRailway Employees Protest Against NPS and UPS in Jamalpur

एनपीएस और यूपीएस का विरोध

जमालपुर में फ्रंट अंगेस्ट एनपीएस इन रेलवे एवं एआईआरएफ के कार्यकर्ताओं ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया। काला बिल्ला लगाकर नारेबाजी की गई। जोनल उपाध्यक्ष गौतम कुमार ने आरोप लगाया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 6 Sep 2024 06:49 PM
share Share

जमालपुर। फ्रंट अंगेस्ट एनपीएस इन रेलवे (एफएएनपीएसआर) एवं इंडियन रेलवे इम्प्लाईज फेडरेशन (एआईआरएफ) के संयुक्त आह्वान पर शुक्रवार को ईस्टर्न रेलवे इम्पलाइज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में हुंकार भरी। तथा काला बिल्ला लगाकर दिनभर कार्य के दौरान प्रदर्शन व नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का नेत्त्व जोनल उपाध्यक्ष गौतम कुमार ने की। उन्होंने कहा कि एनपीएस, यूपीएस, निजरीकरण, ठेकेदारी प्रथा सहित कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के लिए मान्यता प्राप्त फेडरेशन एआईआरएफ , एनआईआरएफ और रिटायर नेता शिव गोपाल मिश्रा एवं एम राघवया जिम्मेवार हैं। जबतक ये दोनों रहेंगे, तबतक कर्मचारियों का भला होने वाला नहीं है। ये दोनों यूनियन और नेतागण सिर्फ रेल प्रशासन का चापलूसी करने और अपनी सुविधाएं लेने के लिए बड़ी बड़ी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव होने वाला है। तथा पूर्व की तरह ये दोनों यूनियन पुन: सत्ता में आने का प्रयास शुरू करेंगे। इधर, यूनियन नेताओं व सक्रिय सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जमालपुर, रतनपुर, बरियारपुर, कल्याणपुर, घोरघट, सुल्तानगंज, अक्बर नगर, नाथनगर, भागलपुर, साहिबगंज, दशरथपुर, धरहरा, अभयपुर, कजरा, उरैन, मुंगेर सहित अन्य स्टेशनों व कार्य स्थलों पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। मौके पर प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, दीपक कुमार, दीपु सिंह, राजेश कुमार विनय सिंह, भवेष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें