फरार छह आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार
टेटियाबंबर में पुलिस ने फरार चल रहे छह नामजदों के घर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की। टेटिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि खड़ूई गांव और भंडार निवासी नामजदों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 18 May 2025 04:15 AM

टेटियाबंबर। टेटिया थाना के अलग-अलग मामले में फरार चल रहे छह नामजदों के घर टेटिया पुलिस ने ढोल नगाड़ा बजाते हए इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की। जानकारी देते हुए टेटिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के खड़ूई गांव निवासी चुनचुन दास, रंजीतदास, सुनील दास एवं झामो देवी तथा भंडार निवासी राकेश कुमार, कारी देवी के घर इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की गई। यह सभी टेटिया थाना के अलग-अलग मामले के नामजद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।