Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरPensioner Meet Celebrated in Munger with Key Updates from SBI

स्टेट बैंक मुख्य शाखा में पेंशनर मिलन समारोह आयोजित

मुंगेर में शुक्रवार को बिहार पेंशनर समाज द्वारा पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र, ऋण सुविधा और अन्य समस्याओं के समाधान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 13 Sep 2024 08:27 PM
share Share

मुंगेर, निप्र। शुक्रवार को बजे नवल किशोर प्रसाद सिंह सभापति बिहार पेंशनर समाज के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मुंगेर के प्रांगण में पेंशनर मिलन समारोह सम्मान उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार एवं भारतीय स्टेट बैंक मुंगेर के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार नीलोत्पल ने पेंशनरों के विभिन्न समस्याओं का समाधान को लेकर कई जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाण पत्र 80 वर्ष से ऊपर आयु वाले पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र अक्टूबर 2024 से अवश्य दे दें। 60 वर्ष से ऊपर आयु वाले को 1 नवंबर से 30 नवंबर तक नियमित रूप से जीवन प्रमाण पत्र भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी शाखा में या खाताधारी शाखा में जमा करें। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 76 वर्ष तक के आयु वाले को ऋण की सुविधा बिना कोई प्रोसेसिंग चार्ज लिए दिए जाने का प्रावधान है। इसमें न्यूनतम राशि ढाई लाख से अधिकतम 20 लाख तक का प्रावधान है , जिसमें सालाना ब्याज 11.50 प्रतिशत से 12 प्रतिशत है। वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाओं के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। पेंशनर या पारिवारिक पेंशनर्स के किसी भी समस्या के लिए शाखा प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं । धन्यवाद ज्ञापन पेंशनर समाज के सभापति नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की। मौके पर दर्जनों पेंशनर समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें