डिग्री पार्ट-3 में अबतक 15178 ने भरा परीक्षा फॉर्म
मुंगेर विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट-3 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू की। बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 मई थी। अब 15 और 16 मई को 100 रुपए...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट-3, शैक्षणिक सत्र- 2022-25 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए 7 मई से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके तहत बिना विलंब शुल्क के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 14 मई तक का समय दिया गया था। जो आज बुधवार को समाप्त हो गई। अब 15 और 16 मई को संबंधित विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि डिग्री पार्ट-3 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए 7 मई से पोर्टल खोला गया है। जिसमें विद्यार्थियों को 14 मई तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था।
जबकि 15 और 16 मई को 100 रुपए अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।