Notification Icon

बारिश होने से कम हुआ कोरोना का संक्रमण

बरियारपुर | निज संवाददाता बरियारपुर में कोरोना का कहर कम होने लगा हैं। गत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 14 May 2021 10:22 PM
share Share

बरियारपुर | निज संवाददाता

बरियारपुर में कोरोना का कहर कम होने लगा हैं। गत चार दिनों में 485 लोगो का एंटीजन जांच में सभी निगेटिव पाया गया। वही शुक्रवार को 175 लोगो का एंटीजन जांच किया गया जिसमें 2 पॉजिटिव पाया गया। यह जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर विजय कुमार ने दी। बताया जाता है कि बारिश होने के कारण कोरोना का वायरस का फैलाव कम हुआ है। बताया जाता है बारिश होने के बाद वायरस हवा में कम जाता हैं। जो भी कोरोना संक्रमित लोग है उसके छींकने या खांसने से बाहर आया वायरस बारिश के कारण जमीन में समा जाता है। कोरोना का वायरस का शक्ति मर जाती हैं। लगातार चार दिनों से बारिश होने के बाद कोरोना का कहर थम गया हैं। हालांकि लॉकडाउन के कारण भी कोरोना पर विराम लग रहा हैं। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर विजय कुमार ने कहा कि बारिश के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुआ हैं। उन्होंने कहा कि बारिस होने पर कोरोना का वायरस जमीनदोज हो जाता है। वायरस की शक्ति मर जाती हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से भी कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें