मुंगेर में योग सिखाने वाले बाबा पर जानलेवा हमला, चोरी करने आए बदमाशों ने कुदाल से मारा
मुंगेर जिले के धरहरा में योग सिखाने वाले स्वामी हृदयानंद सरस्वती उर्फ बाबा पर देर रात चोरी करने आए बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के मुंगेर जिले से योग सिखाने वाले एक साधु बाबा पर जानलेवा हमला कर दिया गया। वारदात धरहरा थाना इलाके में रविवार देर रात को हुई। चोरी की नियत से घुसे कुछ बदमाशों ने साधु पर कुदाल से हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी 90 वर्षीय स्वामी हृदयानंद सरस्वती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हृदयानंद सरस्वती इलाके में बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं। घटना की जानकारी मिलते ही धरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी बाबा को जमालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां बाबा का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात बाबा फुल्का केंद्र स्थित एक कमरे में सोए हुए थे। देर रात चोरी की नियत से आए कुछ अपराधियों ने बाबा पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। साथ ही ठाकुरवाड़ी के विभिन्न कमरों का ताला तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि चोरी के दौरान पुजारी के जग जाने पर हमला कर बदमाश भाग गए।
चोरी हुए सामान की जानकारी बाबा के अस्पताल से लौटने के बाद होगी। शयनकक्ष के पुआल और कुदाल पर खून के निशान पाए गए। इससे प्रतीत होता है कि बदमाश ने उसी से हमला कर जख्मी किया।
साधु पर ही हमले का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व योग गुरु के पास एक साधु ने डेरा जमाया था। दो चार दिन बाद वह साधु योग गुरू का सारा सामान लेकर रात मे लेकर चंपत हो गया। आशंका जताई कि शायद उसी साधु ने इस घटना को अंजाम दिया।
वहीं, इस मामले मे धरहरा थाना पुलिस जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी से पूछताछ कर मामले की छानबीन मे जुट गई है। जख्मी ने देखे जाने पर हमलावर को पहचानने की बात स्वीकार की है।