Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीLand Dispute Leads to Violent Clash in Kundwa Chainpur Multiple Injured

भूमि विवाद में दो पट्टीदारों में मारपीट, छह लोग घायल

कुण्डवा चैनपुर के जटवलिया गांव में मंगलवार को भूमि विवाद के कारण दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गई। इस झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 19 Sep 2024 06:39 PM
share Share

कुण्डवा चैनपुर। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव में मंगलवार को भूमि संबंधित विवाद के कारण दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इलाज के बाद बुधवार को दोनों पक्षों ने कुण्डवा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में जयप्रकाश दूबे ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे के करीब अपने पट्टीदार श्याम किशोर दूबे से अपने हिस्से की जमीन की मांग करने गया।आरोप है कि वहां पर पहले से मौजूद नन्द किशोर दूबे, श्याम किशोर दूबे,रामदेव दूबे आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि बचाने आये अशोक दूबे को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूसरी ओर श्याम किशोर दूबे की पत्नी सुभावती देवी ने आवेदन देकर पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे वे घर पर बैठे थे।तभी पड़ोसी गुड्डू दूबे जझनू दूबे, गोपाल दूबे सहित करीब आधा दर्जन लोग हथियार से लैस होकर घर पर आये एवं एक पुराने विवाद को लेकर मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में श्याम किशोर दूबे व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये।आरोप है कि मारपीट के बाद उनलोगों ने घर को भी नुकसान पहुंचाया एवं सामान की भी लूटपाट की। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि मामला जमीन संबंधित विवाद का है प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें