बीआरसी कार्यालय अरेराज का एसडीओ ने किया निरीक्षण
अरेराज में एसडीओ द्वारा बी आर सी भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दस्तावेजों और अभिलेखों का रख-रखाव अव्यवस्थित पाया गया। मध्यान्ह भोजन के संबंध में प्रखंड बी आर पी से रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन...

अरेराज निस।एसडीओ अरेराज द्वारा बुधवार को बी आर सी भवन अरेराज का वन्दिुवार सघन निरीक्षण प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी मितेश मोहन , बी आर पी मध्यान्ह भोजन राजकुमार , डाटा एंट्री ऑपरेटर, एवं लेखापाल की उपस्थिति में किया गया। एसडीओ अरुणकुमार ने कहा है कि कार्यालय में दस्तावेजों एवं अभिलेखों का संधारण व्यवस्थित एवं नियमानुसार नहीं पाया गयाहै। प्रखंड बी आर पी से मध्यान्ह भोजन के सम्बन्ध में प्रतिवेदन की मांग की गयी, तो उनके द्वारा बताया गया कि सारे कागजात उनके घर पर हैं. इस सम्बन्ध में उनसे स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. बी आर सी में रोकड़ पंजी भी अद्यतन नहीं पाया गया. प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी के स्तर से पर्यवेक्षण की कमी को देखते हुए उनसे भी कारणपृच्छा की जा रही है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने के उपरांत दोषी पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला शक्षिा पदाधिकारी को लिखा जाएगा.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।