Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीHousing Distribution Camp Held on PM s Birthday in Sangrampur

विधायक ने पीएम आवास योजना के तहत बने मकान का चाबी लाभुकों को सौंपा

संग्रामपुर में पीएम के जन्मदिन पर आवास वितरण कैंप का आयोजन किया गया। विधायक शालिनी मिश्रा ने 12 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 13 को आवास की चाबी सौंपी। बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 18 Sep 2024 05:45 PM
share Share

संग्रामपुर, निसं। प्रखंड परिसर में मंगलवार को पीएम के जन्मदिन पर आवास वितरण कैंप का आयोजन हुआ। केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने आवास लाभार्थियों को आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र व जिन्होंने आवास निर्माण कर लिया है, उन्हे आवास की चाबी सौंपी। जानकारी देते हुए बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि 12 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया है। जबकि 13 लाभुकों को आवास की चाबी सौंपी गई। मौके पर मौजूद लोगों को विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि स्वीकृति पत्र मिलने के बाद आवास निर्माण निश्चित रूप से होना चाहिए। कई बार लोग आवास का पैसा लेकर निर्माण में लापरवाही बरतते हैं। इस स्थिति में विभाग को परेशानी होती है। सरकार गरीब लोगों को आवास निर्माण के लिए जो राशि दे रही है वह धरातल पर खर्च हो। साथ ही आवास सहायकों को निर्देश दिया कि बिना घर का काम लगाए लोगों को राशि सोच समझकर दें। कार्यक्रम में उपस्थित अरेराज एसडीएम अरुण कुमार ने लाभार्थियों को बताया कि हर लाभार्थी के खाते में ही विभाग राशि भेज रहा है। किसी भी परिस्थिति में उस राशि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। सौ दिन के भीतर घर का निर्माण हर हाल में कर लेना है। बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवास निर्माण कुल 439 लक्ष्य है। इनमें से 146 लाभार्थियों को आवास निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें