Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीExhibition Celebrates PM Narendra Modi s 74th Birthday in Motihari

पीएम नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिन के अवसर पर मोतिहारी के चरखा पार्क में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सांसद राधा मोहन सिंह ने उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में मोदी के जीवन, संघर्ष और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 18 Sep 2024 05:51 PM
share Share

मोतिहारी, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वें जन्मदिन के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित चरखा पार्क में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया। चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के जीवन व माँ से मिले संस्कार और देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर के साथ साथ युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री के जीवन के संघर्ष के साथ उनके ऐतिहासिक निर्णय और दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वैभवशाली, विकसित व शक्तिशाली भारत के विश्वकर्मा है। यह सुखद संयोग है कि भगवान विश्वकर्मा व नरेंद्र मोदी जी का आज जन्मदिन है। मौके पर उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, वरूण सिंह, अब्दुल कलाम, पंकज सिन्हा, गुलरेज शहजाद, संजीव सिंह, ऋषभ झा, मदन सिंह, पप्पू पाण्डेय, मीना मिश्रा, संगीता चित्रांश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें