Hindi Newsबिहार न्यूज़minor girl gang raped in bihar sasarma district

कट्टा दिखा बोला- चलो नहीं तो मार देंगे, फिर हुआ गैंगरेप; 15 साल की नाबालिग ने सुनाई भयानक कहानी

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि नौ बजे रात्रि में शौच करने के लिए अपने घर के बगल में जाने के लिए घर से निकली तो मुझे तीन लड़कों ने पकड़ लिया। कट्टा दिखाकर मेरे साथ मारपीट कर बोला कि चलो नही तो जान से मार देंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, सासारामWed, 11 Sep 2024 07:35 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में कच्छवा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी जब शौच करने के लिए घर के बगल में जाने के लिए घर से निकली तो गांव के ही तीन युवकों ने कट्टा के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। 15 वर्षीय पीड़ित किशोरी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर गांव के ही तीन युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि नौ बजे रात्रि में शौच करने के लिए अपने घर के बगल में जाने के लिए घर से निकली तो मुझे तीन लड़कों ने पकड़ लिया। कट्टा दिखाकर मेरे साथ मारपीट कर बोला कि चलो नही तो जान से मार देंगे।

तीनों युवक एक कमरे में ले गए। जहां पर बलात्कार किया। जब मैं बहुत देर तक घर नहीं पहुंची तो तब मेरी मां मुझे खोजते हुए वहां पहुंची तो चिलाई तब मुझे छोड़कर भाग गए। स्थानीय थाने में गांव के ही आरजू पासवान, ओमकार पासवान और अनीष पासवान के ऊपर गैंगरेप के मामले में कच्छवा थाने में आवेदन देकर सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिक दर्ज कराई है। 

थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी ने थाने में आवेदन देकर गैंगरेप के मामले में गांव के ही तीन बदमाश युवकों के उपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें